What is Currency ETF

आप ने निफ़्टी, बैंक निफ़्टी, गोल्ड और सिल्वर ईटीफ के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है की आप Exchange Trasded Fund की मदद से किसी Currency या Forxe में भी निवेश कर सकते है इसको Currency ETF कहते है, जिस प्रकार से दूसरे प्रकार के ईटीफ है उसी प्रकार से यह भी है, जो आपको मुद्रा में निवेश करने की सुविधा देता है, अगर आप ने किसी देश की करेंसी में निवेश किया हुआ है और आपको लगता है उस देश की करेंसी में आने वाले समय में तेज़ी हो सकती है, इसके मदद से उसमे निवेश कर के मुनाफा कमा सकते है, भारत में इस तरह के ETF नहीं है लेकिन अगर आप US और दूसरे देश में देखे तो इस तरह के आपको बहुत सारे ETF आपको मिल जाएगा जो की सीधा करेंसी में निवेश की सुविधा देता है!

Currency ETF के फायदे

  • यह आपको करेंसी में निवेश की सुविधा प्रदान करता है, जो की किसी और प्रकार से संभव नहीं है, आप अगर करेंसी में Future के माध्यम से Trade कर सकते है लेकिन कोई ऐसा सीधा रास्ता नहीं है जिसके मदद से आप इसमें निवेश कर सको!
  • यह आपको मार्केट समय में करेंसी में ट्रेडिंग की सुविधा भी प्रदान करता है, जिससे की आप डेट्रेडिंग भी इसमें कर सकते है!
  • अगर आप एक पोर्टफोलियो बनाना चाहते है, तो आप इसका एक भाग इसमें निवेश कर सकते है!
Currency ETF
  • क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगा
    आज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से होने वाला है, आज से अगर आप साल पहले की बात करते तो AI के बारे में लोगो को बहुत ही … Read more
  • What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoin
    आप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास बात य़ह होती है कि इसमें आप जो भी लेन देन करते है उसको कोई भी चेक नहीं कर सकता है … Read more
  • UPCOMING SHARE MARKET HOLIDAY IN INDIA
    अगर आप हमारे देश की बात करे तो सबसे बड़ा एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) है, यह दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा एक्सचेंज है! भारत मे आने वाले समय मे शेयर मार्केट में काम इन इन दिनों में नहीं होगा ऊपर दिए गए दिनो के अलावा कई छुट्टी शनिवार और रविवार होने के कारण … Read more

What is UPI

आप सभी Paytm, Google-Pay, Phone-Pay, Bharat-Pay जैसे ऐप का उपयोग करते होंगे किसी को पैसा देने या फिर किसी से पैसा लेने के लिए, यही सभी से आप UPI के माध्यम से पैसा भेजते यह फिर मंगाते है, आप UPI का इस्तेमाल करते है, लेकिन आपको इसके बारे मे पता नहीं होगा आइए आज हम आपको इसके बारे मे बताते है,इसका मतलब होता है Unified Payment Interface इसके मदद से आप एक कई बैंक मे आप यूपीआई की मदद से साल के 365 दिन कभी भी 24 घंटे में कभी भी तुरंत किसी को भी पैसा भेजा जा सकता है! इसकी शुरुआत NPCI (National Payment Corporation India ) ने 2016 में इसकी शुरुआत किया था तब से अब तक इसने भारत के फाईनेंशियल  सेक्टर में एक क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है, आज हर दिन इसमें बहुत से लोग के जीवन को आसान बनाया है, सबसे खास बात य़ह है कि इसमें आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज देने की जरूरत नहीं पड़ती है, और य़ह पूरी तरह से भारतीय है!

आज भारत में एक सब्जी वाले पान वाले की दुकान से लेकर मोबाइल रिचार्ज, फ्लाइट टिकट बुकिंग हर जगह आप इसका उपयोग कर सकते है! यह आपकेलिए बिल्कुल फ्री है!

Financial Advisor क्या होता है

Financial Advisor

जब आपकी तबीयत खराब हो जाती है तब आप उसे ठीक करने के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं वही जब आपको कोई घर बनवाना होता है तो आप Civil Engineer या मिस्त्री के पास जाते है, लेकिन अगर आपके घर में कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो जाता है तब आप इलेक्ट्रिशियन के पास जाते है, क्योंकि आप सभी को यह पता है कि आप इस काम को नहीं कर सकते हैं लेकिन जब लोगों को अपने पैसे मैनेज करने की बात आती है तो वह खुद ही Expert हो जाते है, लेकिन बिजनेसमैन लोग और अमीर लोग ऐसा नहीं करते हैं उनको पता होता है कि जो काम एक एक्सपर्ट आदमी कर सकता है वह काम वह स्वयं नहीं कर सकते हैं इसी के लिए वे Financial Advisor रखते है!

Financial Advisor एक ऐसा व्यक्ति होता है जो आपको आपके पैसे को Manage और बढ़ाने में मदद करता है वह आपके Risk और जरूरत के हिसाब से आपको Advice देता है जिससे आप अपने पैसों से अधिक Return बना सके!

Financial Advisor कौन होता है

भारत मे SEBI के अनुसार वहीं आदमी किसी व्यक्ति को Finacial Advise ( Share Market) में दे सकता है जो कि SEBI के द्वारा Registered हो, इसके अलावा कोई भी किसी को किसी से अपनी खरीदने या बेचने की सलाह नहीं दे सकता है, ऐसा करना एक दंडनीय अपराध है ! भारत में जो फाइनेंसियल एडवाइजर होते हैं उन्हें एक लाइसेंस दिया जाता है जिसकी एक समय सीमा होती है उसकी बात उन्हें फिर से रिन्यूअल कराना होता है!

Financial Advisor का पता कैसे करे

कोई भी सेबी रजिस्टर्ड एडवाइजर है या नहीं इसका पता करने के लिए आप SEBI के वेबसाइट पर जा कर देख सकते है, उसमे आप को जितने भी अभी Financial Advisor है उनके बारे में सारी जानकारी दिया होता है, एक SEBI Registered Advisor हि किसी को शेयर खरीदने या बेचने के बारे में Advise कर सकता है!