जब शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कि बात आती है तो बहुत तरह के Technical Indicator आते है कुछ बहुत ही सरल है कुछ बहुत ही कठिन है, लोग अपने हिसाब से इंडिक्टर का उपयोग करते है, लेकिन इन सब में से Price Action सबसे अच्छी Technical Indicator है, जब आप कोई भी इंडिकेटर का उपयोग करते है तो वे सभी का मूल Price ही है, जो भी इंडिकेटर बना है वो या प्राइस के आधार पर बना है या फिर वॉल्यूम के आधार पर बना है, हर इंडिकेटर प्राइस को ही ले कर उसके Momentum के आधार पर कोई Signal देता है, तो ऐसे में अगर आप सीधे प्राइस को ही देख कर उसके Action के आधार पर ट्रेडिंग करते है तो इसमें किसी और इंडिकेटर से अच्छा और सीधे तरीके से आप एनालिसिस कर सकते है!
Advantage of Price Action Trading
- इसको उपयोग करना सबसे अधिक आसान है, इसमें आपको किसी तरह के Indicator की जरुरत नहीं होती है!
- इसमें आपको किसी और Indicator से पहले Entry और Exite का पता चलता है!
- किसी और इंडिकेटर की तुलना में इसमें आपको अधिक Clarity के साथ Trade कर सकते है!
- Support और Resistance का पता लगाना इसमें आसान होता है!