What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoin

आप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास बात य़ह होती है कि इसमें आप जो भी लेन देन करते है उसको कोई भी चेक नहीं कर सकता है Cryptocurrency को आने वाले समय की Currency कहा जाता है, जो कि Decentralized सिस्टम पर आधारित होता है यानी कोई इसको कंट्रोल नहीं करता है य़ह मार्केट के Demand और Supply के आधर पर इसकी किमत तय होती है! लेकिन इसकी जो सबसे खास बात है Decentralized वहीं इसकी सबसे बड़ी समस्या भी है, क्योंकि इसकी कारण से इसमें उतार चढ़ाव अधिक होता है, इसी समस्या को दूर करने के Stablecoin को बनाया गया है, जो कि एक Cryptocurrency है पर इसमें उसके जैसे Volatility नहीं होती है!

क्या होता है Stablecoin

जब हम Stablecoin कि बात करते है तो य़ह एक ऐसी क्रिप्टोकरेंसी है जिसकी कीमत किसी दुसरी मुद्रा, कमोडिटी या वित्तीय साधन से जुड़ा होता है, यानी अब इसकी किमत में जो उतार चढ़ाव होगा वह जिसकी कीमत पर आधारित है उसके आधार पर होगा, यानी जिस Volatility के कारण से लोग Cryptocurrency में निवेश या लेने देने नहीं करते थे वे सभी काम आप इसके मदद से कर सकते है!

वैसे तो क्रिप्टोकरेंसी में Volatility ट्रेडर के लिए अच्छी होती है क्योंकि वह इसके मदद से ही अच्छे पैसे कमाता है लेकिन य़ह इसके आम लेने देन में इसके उपयोग को कम कर देता है, जैसे मान कर चलिए की आप के पास 1 कोई क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन है जिसकी आज के समय में 50000 रुपये किमत है आप इसको रख कर के कोई समान खरीदने के लिए जाते हो और तब आपको यह बाथ पता चलती है कि उसकी कीमत अब 48000 रुपये है यानी अभी सिर्फ आप 48000 रुपये का समान ही खरीद सकते है, इस प्रकार से इसका लेन देन करना कठिन हो जाता है!

लोग अमीर होने के बाद गरीब क्यों हो जाते है!

दुनिया में बहुत से लोगों के पास पैसा होने के बावजूद भी वह गरीब हो जाते हैं उनके पास बहुत अधिक पैसा होने के बावजूद गरीब हो जाते हैं इसका सबसे बड़ा कारण होता है अपने पैसे को सही तरीके से मैनेज नहीं कर पाना जो लोग अपने पैसे को सही तरीके से मैंने नहीं करते हैं वह लोग अपना पूरा पैसा खो देते हैं और उसके बाद गरीबी में अपना जीवन बिताते हैं दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हुए हैं जो कि अपने जीवन काल की जरूरत से बहुत ज्यादा पैसा कमाने के बावजूद कुछ सालों में ही पूरी तरीके से कंगाल हो गए हो, ऐसा इस कारण से होता है क्योंकि वे अपने पैसे की इज़्जत नहीं करते है!

लोगों के पास पैसा आने के बाद वे उन्हें फिजूल की चीजों में खर्चा कर देते हैं वह पैसे का उपयोग दिखाने के लिए करते हैं वह महंगी गाड़ी घर महंगी चीजें लेना पसंद करते हैं और इस कारण से वे गरीब हो जाते हैं, पैसा आने के बाद अपने शौक पूरे करने में कोई गलत बात नहीं है लेकिन लोग बिना मतलब के खर्चा करने लगते हैं यह बहुत गलत बात होती है इसकी जगह में पैसे का उपयोग उन चीजों को बनाने में करना चाहिए जो कि भविष्य में आपको पैसे बना कर दें ऐसा करने के बाद आप अपनी शौक पूरे कीजिए! अमेरिका में कितने लोग शेयर मार्केट में निवेश नहीं करते उससे कहीं अधिक लोग वहां लॉटरी खरीदने में पैसा का उपयोग करते हैं यह सोच कर कि कभी ना कभी उनकी किस्मत साथ देगी और लॉटरी लगने पर वह अमीर हो जाएंगे जबकि एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि जितने भी लोगों की लॉटरी लगी है उनमें से 90% लोग 1 साल के भीतर ही अपना पूरा पैसा खो देते हैं और उसके बाद उनकी जिंदगी वैसी ही हो जाती है जैसा की लॉटरी जीतने से पहले था! आपको दुनिया में ऐसा कोई भी अमीर आदमी नहीं मिलेगा जो की लॉटरी जीतने के कारण अमीर हुआ हो क्योकि अमीर लोगो को यह बात पता होती है की लॉटरी के बिज़नेस में सबसे कोई पैसा हमेशा बनाता है और अमीर होता है वह है लॉटरी बेचने वाली कंपनी!

Money क्या होता है

Money

Money या पैसा पूरी दुनिया इसको पाना चाहती है, जिसके पास पैसा है दुनिया में सबसे सुखी वे लोग है, पैसा एक ऐसी चीज़ है जिसके माध्यम से आप किसी भी चीज़ को खरीद और बेच सकते हो, पहले के समय में जब पैसे का खोज नहीं हुआ था तो लोग एक चीज़ के बदले में दूसरी चीज़ को लिया करते थे, जैसे कि अगर आप को सब्जी खरीदनी है तो आप के पास कोई ऐसी चीज़ या वस्तु होनी जरुरी है, जिसे आप दूसरे जिसके पास सब्जी है उसे वह चीज़ दे कर उसको खरीद सके!

इस System कि ख़राब बात यह होती थी कि इसमें आपको कोई सामान खरीदने के लिए दूसरे के ऊपर आश्रित होना होता था कि उसे भी उस की जरुरत हो तभी आप दोनों के बीच में वह लेन देन हो ! इस समस्या से बचने के लिए पैसे की खोज हुई जिसमे आप को कोई चीज़ खरीदने के लिए सिर्फ पैसा होना जरुरी है, साथ ही साथ अगर आप के पास कोई सामान है तो आप सीधे उस सामान को बेच सकते और बदले में वह व्यक्ति आपको पैसा देगा जिसकी मदद से आप दूसरी चीजें खरीद सकते हैं!

जब पैसे की खोज हुई तब यह सिक्का के बनाया जाता था जो सोना चांदी क्या तांबा का बना होता था जिसकी खुद में कुछ ना कुछ Value होती थी लेकिन जैसे-जैसे मानव सभ्यता का विकास होता गया वैसे-वैसे इसने अलग-अलग रूप में आने के लिए वर्तमान समय में जितना पैसा है वह सबसे अधिक काग़ज़ का बना होता है, और इसका आने वाला समय डिजिटल होने वाला है यानी आपके पास कोई भी फिजिकल ऐसा नहीं होगा आपका सारा पैसा डिजिटल रूप में होगा !