आप अगर शेयर मार्किट में काम करते है तो आप ने Option के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है की यह ऑप्शन आखिर होता क्या है,और लोग इसमें ट्रेडिंग क्यों करते है, ऐसा क्या है की ऑप्शन ट्रेडिंग भारत में इतनी अधिक लोकप्रिय होती जा रही है, जबकि भारत में लोगो को अभी भी शेयर मार्केट के बारे में अधिक जानकारी नहीं है फिर भी
अगर आप ऑप्शन को सीधे और सरल भाषा में समझना चाहते है तो इसका मतलब होता है “शर्त लगाना”
आप को शायद ही इससे पहले किसी ने ऑप्शन ऑप्शन का इतना आसान मतलब बताया हो, जब आप ऑप्शन को खरीदते या फिर बेचते हो तो इसका मतलब होता है की आप शर्त लगा रहे हो इस बात की कोई शेयर या फिर स्टॉक जो है वह इस प्राइस से अधिक ऊपर जायगी या फिर नहीं जाएगी, अगर आप शर्त को जीतते है तो आप पैसा बनाओगे और अगर आप शर्त को हार जाते हो तो आपको पैसा का नुकसान होगा!
आप सभी को बचपन में किसी न किसी के साथ शर्त लगाया होगा, जिसमे अगर आप जीते होंगे तो आपको पूरा पैसा मिला होगा और आपका पैसा दुगुना हो गया होगा, लेकिन आप अगर हार गए होंगे तो आप अपना पूरा पैसा खो देंगे, लोगो को ऑप्शन इसी कारण से इसमें ट्रेडिंग करना पसंद करते है इसमें आपका पैसा कुछ समय में ही दुगुना हो जाता है, और आज के समय सभी को कम समय में अमीर बनाना है लोगो को पैसा बनाने है इस कारण से भारत ऑप्शन इतना लोकप्रिय होता जा रहा है!