आज कल के समय में बहुत से लोगो की यह आदत हो गयी है की जब भी उनके पास पैसा आता है, वे सबसे पहले उसका खर्चा करने के बारे में सोचने लगते है, आप एक आम मिडल क्लास आदमी की बात करेंगे जिसके पास जॉब है, वह महीने के आखिर में जब उसके पास पैसा आता है तो वह सबसे पहले अपने जो बिल है उसका भुगतान करता है फिर जो उधार लिया होता है क्रेडिट कार्ड का बिल, इन सभी में पैसा खर्चा करता है, उसके बाद जब उसको कोई भी चीज़ पसंद आती है वः उसको एक और EMI Buy Now Pay Later में खरीद लेता है, लेकिन जब किसी कारण से जब वह अपनी EMI नहीं दे पता या बीच में जब कोई अचानक से खर्चा आता है तो उसको मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जो चीज़ शुरू में Buy Now Pay Later थी वह बाद में Enjoy Now Suffer Later हो जाती है!
जो लोग लोन ले कर या Credit Card, EMI में कोई भी ऐसी चीज़ खरीदते है जो की आगे चल कर के उनको कोई रिटर्न नहीं देने वाली है, उनकी लाइफ में कोई वैल्यू नहीं बढ़ने वाली है उन सभी चीज़ो से आपको बचना चाहिए, ये चीज़ आपको एक ऐसे जाल ने फसा ती है जिससे निकल पाना बहुत मुश्किल काम होता है! आपको उन चीज़ो के ऊपर ध्यान देना चाहिए होता है जिससे आपको कोई रिटर्न मिल सके!