PVR INOX India Biggest Multiplex Merger

Inox Pvr Merger, Why Inox Pvr Merger,

भारत की 2 सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स कंपनी पीवीआर और आईनाक्स लीजर एक दूसरे के साथ मर्ज होने वाली है यह अब तक की मल्टीप्लेक्स इंडस्ट्री में सबसे बड़ी मर्ज है भारत में बात करें तो यह दोनों कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट है और मल्टीप्लैक्स इंडस्ट्री में इन दोनों कंपनी का Duopoly है, मर्जर के बाद नई कंपनी का एकाधिकार हो जाएगा!

पीवीआर आईनॉक्स कुल स्क्रीन

वर्तमान समय में आईनॉक्स के पास 72 शहरों में 160 प्रॉपर्टी में 675 स्क्रीन ऑपरेट काम करती है जबकि पीवीआर 73 शहरों में 181 प्रॉपर्टीज में 871 स्क्रीन ऑपरेट करता है दोनों कंपनियों के मर्जर के बाद 109 शहरों में 341 प्रॉपर्टी में 1546 स्क्रीन ऑपरेट करने वाली कंपनी बन जाएगी!

दोनों कंपनी मर्जर क्यों कर रही है

कोरोनावायरस के दौरान सबसे ज्यादा कोई इंडस्ट्री प्रभावित हुई थी तो वह यही इंडस्ट्री थी अगर बात करें तो पीवीआर सबसे ज्यादा स्क्रीन उसके पास है लेकिन INOX के पास भी कम स्क्रीन नहीं है दोनों ही कंपनी को कोरोनावायरस के दौरान काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था जो कि अभी तक नहीं उबर पाई है साथ ही साथ अगर हमारे देश की बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो कोई बड़ी फिल्म नहीं आने के कारण लोग अभी तक थिएटर में नहीं जा पाए हैं कुछ हाल के समय में साउथ इंडिया पिक्चर इनका कलेक्शन अच्छा था लेकिन इस इंडस्ट्री को OTT प्लेटफार्म से भी कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है, अभी बहुत सारी फिल्में सीधे OTT पर रिलीज हो रही है जो इनके लिए चिंता का विषय है इसके अलावा भारतीय दर्शकों का रुझान अब फिल्मों से शिफ्ट होकर Web सीरीज की ओर बढ़ा है लोग फिल्मों के बजाय वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं इस कारण से यह एक साथ मर्जर कर रही है ताकि लंबे समय तक वह मार्केट में बनी रहे! इसके अलावा दोनों कंपनी के ऊपर कर्जा भी अधिक है, इस कारण से यह एक दूसरे के साथ मर्जर कर रही है!

Pvr और Inox Share Price

दोनों कंपनी के मर्जर के बाद आईनॉक्स सबसे बड़ा शेयर धारक होगा, दोनों कंपनी की जो अभी वर्तमान में प्रमोटर है वह नई कंपनी के को प्रमोटर बन जाएंगे, मर्जर को कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया से अप्रूवल की जरूरत नहीं होगी क्योंकि दोनों कंपनी का टोटल रिवेन्यू ₹1000 से कम है, दोनों की मर्जर के लिए शेयर एक्सचेंज Ratio Inox के 10 शेयर के लिए PVR के 3 शेयर होगे!

Pvr Inox Full Form

PVR का फुल फॉर्म होता है Priya Village Roadshow इसका हेड क्वार्टर गुरुग्राम में हैं, और INOX का फुल फॉर्म Inox Leisure Limited है!