जब आपके पास कोई चीज़ है नहीं और आप उस चीज को दूसरे को बेच देते हो इसको हम Short Selling कहते है इसमें आप जिसको बेच रहे हो वः आपके पास नहीं है, लेकिन आपको लग रहा है कि आने वाले समय में उसकी किमत और कम होने वाली है, आप आने वाले समय में उसको सस्ता में खरीद सकते है, तो ऐसे में आप उसको पहले किसी को बेच देते हो, और फिर खरीद सकते है!
Short Selling आप Trading कर के पैसा कमा सकते है, आपको पहले यह पता करना है की ऐसा कोण सा शेयर है जिसमे आने वाले समय में गिरावट आने वाली है, उसके बाद पहले आपको उसको बचना है फिर बाद में खरीदना होता है, ऐसा कर के आप पैसा कमा सकते है!