Why Position Sizing Important In Trading

Positon Sizing Hindi

बहुत से लोग नए नए ट्रेडर बने होते है उनको ट्रेडिंग कैसे करते है, कब ट्रेड करना है कब निकलना है इन सभी के बारे में तो पता होता है लेकिन एक चीज़ जिसको वे समझ नहीं पाते है और मार्केट में जब उनको नुकसान होता है तो वे उससे बाहर हो जाते है वह चीज़ है “Position Sizing

जब आप कोई भी ट्रेड को करते है तो उस ट्रेड में आप कितना पैसा से ट्रेड करेंगे उसको पोजीशन साइज कहते है, अब आप के मन में यह सवाल आता है की यह इतना अधिक क्यों महत्वपूर्ण है, तो इसको हम आपको आगे बताते है!

Trading में रिस्क तो रहता है, आप के पास कितना भी अच्छा System क्यों न हो, आपको इसमें काम करते कितना भी समय क्यों न हो गया हो आपको 100% ट्रेड कभी भी आपके सही नहीं हो सकते है आप चाहे जितना भी अच्छा ट्रेड कर ले आप को नुकसान जरूर होगा, इस मार्किट में जितना भी सफल बड़े बड़े ट्रेडर है उनको भी नुकसान होता ही है, फिर भी वे अंत में फायदे में रहते है, ऐसा इस कारण से होता है पोजीशन साइज ! Trading Probability का खेल है आप कोई भी ट्रेड लेते है, आपको या तो फायदा होगा या तो आपको नुकसान होगा इन दोनों में से अलग कुछ भी नहीं होगा!

अब आप मन कर के चलिए की आपके पास 1 करोड़ रूपए है और आप कोई भी ट्रेड कर रहे है चाहे वह Intraday, Swing, या फिर Position Trading अगर आपके पास जितने पैसे है उतने पैसे को एक ही ट्रेड में लगा देंगे और अगर आपका ट्रेड सही होता है तो आप फायदे में होंगे और अगर यह गलत होंगे तो आपको नुकसान और आपका पैसा कम हो जाएगा अगर आप ऐसा तीन चार भी गलत होंगे तो आपका पैसा आधे से भी कम हो जाएगा क्योकि इस मार्केट में कोई भी चीज़ पहले से भी तय नहीं है, और आप कुछ समय में इसमें से बाहर हो जाएगे!

आप हम दूसरी स्थिति के बारे में बात करते है, आप के पास 1 करोड़ रूपए है लेकिन अब आप ट्रेडिंग में जो भी ट्रेड लेंगे उसमे 5% से अधिक पैसा निवेश नहीं करेंगे, ऐसे में आप एक समय में एक से अधिक ट्रेड एक समय में ले पाएगे अगर आप के 3-4 ट्रेड गलत भी हो जाते है तो भी आपके कुछ ट्रेड ऐसे होंगे जिसमे आपको फायदा होगा, इस तरह से आप अंत में फायदे में रहेंगे, जब आप मार्केट समय तक रहेंगे तब आपके सफल होने की संभावना अधिक होगी!

इसको आप इस प्रकार से से समझ सकते है, की आप क्रिकेट खेल रहे है और आपको क्रीज़ में है आप, और मैच का अंतिम गेंद है आपको जीतने के लिए चौका या सिक्स लगना है कितनी संभावना है की आप मैच जीतेंगे, यह बहुत कम है!, वही अगर आप लास्ट ओवर के पहली गेंद खेल रही है और आपको 6 रन की जरुरत है तब आप के मैच जीतने की कितनी सम्भावन होगी, दोनों में रन सामान है लेकिन गेंद ( ट्रेड ) की संख्या बढ़ने पर आपके सफल होने की संभावना अधिक हो जाती है! साथ ही साथ यह भी देखे की अगर आप लास्ट गेंद से सिक्स लगाना है तो आप कैसे भी गेंद हो आप उसको बाउंड्री मरोगे और ऐसे में आप आउट भी हो सकते है लेकिन दूसरे में आप सिंगल-डबल और अच्छी गेंद पर बॉउंड्री लगा कर के आप आसानी से मैच को जीत सकते है!

आपको यह पोस्ट कैसा लगा इसको दूसरे के साथ शेयर जरूर करे

What is Circuit Breaker in India

शेयर बाजार में, Circuit Breaker एक सिस्टम होता है जो एक निश्चित अवधि के भीतर एक शेयर या सूचकांक की कीमत एक निश्चित प्रतिशत से गिरने या फिर बढ़ने पर स्वचालित रूप से एक्सचेंज पर व्यापार को रोक देता है। सर्किट ब्रेकर का उद्देश्य उच्च अस्थिरता की अवधि के दौरान पैनिक सेलिंग को रोकना और बाजारों को स्थिर करना है।

सर्किट ब्रेकरों के लिए सटीक नियम और प्रक्रियाएं एक्सचेंज से एक्सचेंज में भिन्न हो सकती हैं, लेकिन आम तौर पर, यदि एक निश्चित अवधि के भीतर एक सुरक्षा या सूचकांक एक निश्चित प्रतिशत से गिरता है, तो व्यापार एक निश्चित अवधि के लिए रुक जाएगा। यदि ट्रेडिंग फिर से शुरू होने के बाद भी कीमतों में गिरावट जारी रहती है, तो एक और सर्किट ब्रेकर ट्रिगर हो सकता है और विस्तारित अवधि के लिए ट्रेडिंग को फिर से रोक दिया जाएगा।

बाजार में गिरावट से बचने और निवेशकों को अपना पैसा खोने से बचाने के लिए सर्किट ब्रेकर लगाए जाते हैं। इसे “सर्किट ब्रेकर नियम” या “मार्केट-वाइड सर्किट ब्रेकर” के रूप में भी जाना जाता है।

Circuit Breaker Rule in India

भारत में अगर आप Ciruit Breaker के नियम को देखगे तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के संदर्भ में, एक सर्किट ब्रेकर एक तंत्र है जो एक निश्चित अवधि के लिए एक्सचेंज पर व्यापार को रोकता है यदि बाजार में महत्वपूर्ण और अचानक मूल्य आंदोलन का अनुभव होता है। यह पैनिक सेलिंग को रोकने और बाजार को स्थिर करने के लिए किया जाता है। भारत में NSE और BSE में एनएसई में सर्किट ब्रेकर ट्रिगर्स के तीन स्तर हैं

  • पहला ट्रिगर तब होता है जब मार्केट इंडेक्स 10% ऊपर या नीचे जाता है!
  • ट्रिदूसरा गर होता है जब मार्केट इंडेक्स 15% ऊपर या नीचे जाता है!
  • तीसरा ट्रिगर होता है जब मार्केट इंडेक्स 20% ऊपर या नीचे जाता है।

Circuit Breaker time in India stock market

अब आपको यह तो पता चल गया की कितने ऊपर या नीचे जाने पर शेयर में व्यापार को रोका जाता है लेकिन क्या आपको यह पता है की कितने समय तक व्यापार को रोका जाता है अगर नहीं तो हम आपको बताते है!

  • जब मार्केट 10% ऊपर या नीचे होता है तो 15 मिनट के लिए व्यापार रोका जाता है, और उसके बाद व्यापार फिर से शुरू हो जाता है!
  • जब मार्केट 15% ऊपर या नीचे होता है तो 30 मिनट के लिए व्यापार रोका जाता है, और उसके बाद व्यापार को फिर से शुरू कर दिया जाता है, और आप के जो भी आर्डर होते है उनको पुरे होते है!
  • जब मार्केट 20% ऊपर या नीचे होता है तो उस दिन भर के लिए व्यापार रोका जाता है !

क्या आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहिए !

आज के समय में आप जिसको देख लो हर जगह ऑप्शन ट्रेडिंग की ही बात हो रही है अगर आप सोशल मीडिया, Youtube में देखेंगे तो आपको सभी इसकी सलाह देते मिल जाएगे की आपको यह क्यों और कैसे करनी चाहिए, लेकिन यह सवाल आता है की क्या सच में आपको ऑप्शन ट्रेडिंग ही करनी चाहिए या नहीं, इसके क्या फायदे और और क्या नुकसान है!

  • मार्केट में हर चीज़ का एक समय रहता है जिसमे किसी चीज़ में सबसे अधिक पैसा बनता है, जैसे इंडिया में जब शेयर मार्केट की शुरुवात हुआ तो सभी लोगो का पैसा आईपीओ में बना, उसके बाद लोगो ने शेयर में निवेश कर के पैसा कमाए, फिर रियल स्टेट की बारी आया उसके बाद लोगो ने Crypto-Currency में पैसा कमाया, और उसके बाद अब का समय है Option Trading का, अगर आप को इसकी समझ है और आप इसके रिस्क और फायदे को समझते है तो आपको इसमें ट्रेडिंग जरूर करनी चाहिए!
  • जब आप कैश में ट्रेडिंग करते है तो आपका रिस्क कम होताहै लेकिन इसमें आपकी प्रॉफिट भी कम होता है, इसके बाद आती है Future की इसमें आपका रिस्क बढ़ जाता है लेकिन आपकी प्रॉफिट भी बड़ा होता है, और फिर इन सबसे अधिक रिस्क होता है ऑप्शन में लेकिन इसमें प्रॉफिट भी सबसे अधिक होता है, देखा जाए तो कोई भी ऐसी ट्रेडिंग की चीज़ नहीं है जिसमे रिस्क ना हो, सभी में रिस्क तो लेना ही पड़ता है, अगर आप ट्रेडिंग करते है और अगर आपको प्रॉफिट होता है तो सभी सभी में मुनाफे अनुपात अलग अलग है, ऐसे में जिसमे आपको सबसे अधिक मुनाफा हो उसको चुनना सबसे अधिक समझदारी है!
  • Option Trading में जब आपको मुनाफा होता है तो बहुत बड़ा होता है, आप अपने पैसे को कुछ समय में कई गुना भी कर सकते है, इसमें आपको कम समय में अधिक रिटर्न बनने की बहुत अधिक सम्भावना होती है, तो ऐसे में आप अगर इसमें ट्रेडिंग नहीं कर रहे है तो आप बहुत कुछ को छोड़ रहे है, आपको इसको सिख कर के ट्रेडिंग जरूर करनी चाहिए!

Option Trading में नुकसान होने की संभावना अधिक होती है इसमें ट्रेडिंग करने से पहले आपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव जरूर ले !

What is Profit Gap

आप सभी तो टेक्निकल एनालिसिस में Gap के बारे में जानते होंगे जो की तब बनता है जब कोई स्टॉक का प्राइस जब आपने Closeing प्राइस के बहुत ऊपर या फिर नीचे बनता है लेकिन क्या आपको Profit Gap के बारे में पता है अगर नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में बताते है!

जब आप ट्रेडिंग या फिर निवेश करते है करते है तो आपको नुकसान या फायदा होने की संभावना 50% ही होती है यानी अगर आप कोई निवेश या ट्रेड कर रहे है तो आपको या तो फायदा हो सकता या फिर आपको नुकसान लैकिन अगर आपको फायदा होता है तो इस स्थिति में आपको कितना फायदा हो सकता था और आपको कितना फायदा हुआ इन दोनों के बीच में जो अंतर होता है उसको Profit Gap कहते है, आप कोई ऐसे Stratigies का उपयोग कर के ट्रेडिंग कर रहे है जिसमे आपको नुकसान हो तो 2 और फायदा हो तो 10 का हो लेकिन जब आप उसमे ट्रेड कर रहे है तो जितना प्रॉफिट होना चाहिए उतना नहीं हो रहा है तो बल्कि कम हो रहा है इस अंतर को प्रॉफिट गैप कहते है!

कोई शेयर ने Monthly Chart में ब्रेकआउट दिया आप ने उसमे एंट्री भी किया और वः शेयर एक सीधे ट्रेंड में 3-4 गुना हो गया लेकिन आप ने केवल 15-20% के मुनाफे में निकल आये इसको ही Trading Profit Gap कहते है! आप ट्रेडिंग या निवेश में कितने Professional है यह आपके Profit Gap को देख के जाना जा सकता है, अगर आपका प्रॉफिट गैप अधिक है तो आप अभी एक प्रोफेशनल ट्रेडर नही बने है!

What is Option Trading Strategies

जब आप किसी शेयर या फिर Future में Intraday, Swing या Position ट्रेडिंग करते है तो उसमे ट्रेड करने का तरीका अलग होता लेकिन जब आप Option में ट्रेडिंग करते है तो उसमे ट्रेड बाकि सभी से अलग होती है आप इसमें अलग अलग तरीको से ट्रेडिंग कर सकते है, आम तौर पर जब शेयर में तेज़ी या मंदी होती है तब ट्रेडिंग में पैसा बनता है लेकिन Option Trading में अगर शेयर के कोई उतार या चढ़ाव न हो तब भी आप इसमें पैसा बना सकते है, जब आप एक ही शेयर या इंडेक्स में Call या Put के Combination का उपयोग कर के ट्रेडिंग करते है तो उसको Option Trading Strategies कहते है! यह अलग अलग मार्केट के हिसाब अलग होती है!

Types of Option Trading Strategies

  • Bullish Option Strategies
  • Bearish Option Strategies
  • Neutral Option Strategies

3 Benefit of Option Strategies

  • ऑप्शन में रिस्क बहुत अधिक अधिक होता है थोड़ी देर में देखते देखते आप पैसा जीरो हो सकता है ऐसे में आप Option Strategies के मदद से अपने रिस्क को कम कर सकते है!
  • इंडिया में ऑप्शन बेचने में मार्जिन बहुत अधिक लगता है ऐसे में आप ऑप्शन स्ट्रैटेजी की माध्यम पैसे में भी ऑप्शन को बेचा जा सकता है!
  • अगर आपको मार्केट में कोई क्लियर ट्रेड समझ में नहीं आ रहा है तो आप Strategies के माध्यम से इसमें ट्रेडिंग कर सकते है!
  • What is Option Selling in Hindi
    जब आप वायदा बाजार में ऑप्शन में काम करते हैं तो आप इसे दो तरीके से कर सकते हैं एक होता है ऑप्शन को खरीद कर (Option Buying) और दूसरा होता है ऑप्शन को बेचकर (Option Selling) जब आप ऑप्शन को बेचकर ट्रेडिंग करते हैं तब हम इसे ऑप्शन सेलिंग कहते हैं! अगर आपको लगता … Read more
  • Market में Option खरीदने पर हमेशा नुकसान क्यों होता है?
    आप ने ऐसा देखा होगा जब आप किसी ऑप्शन को खरीदते है तो अंत समय में आपको नुकसान होता है ऑप्शन खरीदने वाला अधिकतर नुकसान होता है और Option Seller को फायदा इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है समय, जी हां दोस्तों जब आप किसी ऑप्शन को खरीदते है तो उसमे कुल वैल्यू में टाइम … Read more
  • What is Put Option in Hindi
    जब आप ऑप्शन में Put का मतलब होता है किसी भी शेयर या कमोडिटी को किसी Strick Price पर बेचने का अधिकार, यानी अगर आप इसको खरीदते हो तो इसका मतलब होता है आप किसी चीज़ में मंदी कर रहे हो, आप को यह लगता है की आने वाले समय में Demand ( मूल्य ) … Read more

Why Only 5% People Make Money in Trading

आप अपने आस पास और सोशल मीडिया में बहुत से लोग मिल जाएगे जो आपको बताएगे की आप ट्रेडिंग से किस प्रकार से पैसा कमा सकते हो वो आपको बताएगे की वे ट्रेडिंग से किस प्रकार से पैसा बना रहे है, इसमें से 95% लोग आप से झूठ बोल रहे होते है, जो लोग भी आपको ऐसा बोल रहे है की वे ट्रेडिंग से आसानी से पैसा कमाया सकता है, तो यह सच नहीं है! रिसर्च के मुताबिक 95% लोगो को ट्रेडिंग में नुकसान ही होता है और जो 5% लोग बच जाते से उसमे से भी 4% लोग जितना अपना समय और पैसा ट्रेडिंग में लगाते है उसके तुलना में पैसा नहीं कमा पाते है, अगर वे ट्रेडिंग करने के बजाय कोई और काम बिज़नेस या फिर काम करे तो उसमे वे अधिक पैसा कमा सकते है, हम आपको यह बता डरा नहीं रहे है, ट्रेडिंग में केवल 1% ही लोगो का पैसा बनाते है!

तो वह ऐसा क्या चीज़ है जो की 99% लोग इसमें पैसा नहीं बना पाते है, केवल 1% लोग ही इसमें पैसा बनाते है, इसमें से कुछ प्रमुख बातो को बताते है

  • लोगो सबसे बड़ा पैसा खोने का कारण है लोग ट्रेडिंग को आसान समझते है, किसी और बिज़नेस या स्पोर्ट्स की तरह इसमें भी मेहनत, समय, पैसा निवेश करना पड़ता है, और उसके बाद ही इसमें आप सफल हो सकते है, लोग इसको आसान समझते है!
  • अगर आप 10 लोगो को एक साथ सामान पैसा दे दो, और उनको ट्रेडिंग करने के लिए दो कोई भी दो लोगो का रिटर्न सामान नहीं होगा, ऐसा क्यों क्योकि सभी लोगो का सोचने का तरीका अलग अलग है, लोग अपने ऊपर में काम और फिर जब उनको नुकसान होता है तो वो मार्केट को बुरा भला कहने लगते है, जब आप पैसा खोते है तो कोई ना कोई दूसरा पैसा कमाता है, वो पैसा क्यों कमा रहा है लोग इसके बारे में सोचते नहीं है, वो दूसरा क्यों पैसा कमा रहा है, दूसरे के पास आपसे अनुभव और समझ है इस कारण से वो आपसे अधिक पैसा कमा रहा है!
  • लोग ट्रेडिंग में आना बहुत आसान है, कोई भी इसको केवल 1000 रूपए से भी शुरू कर सकता है लेकिन वे यह नहीं समझ पाते की इसमें से पैसा कमाने के लिए एक अच्छे पैसे की जरुरत होती है तभी आप इसमें से पैसा कमा सकते है!
  • लोग इसके अलावा Position Sizing के ऊपर भी ध्यान नहीं देते है, लोगो को किस ट्रेड में कब कितना पैसे से ट्रेड करना है उसके बारे में पतानहीं होता है!

आप सफल ट्रेडर कैसे बन सकते है?

बहुत से लोग यह पूछते है की वे किस प्रकार से एक सफल ट्रेडर बन सकते है, वे कौन सा तरीका है जिससे लोग सफल ट्रेडर बन सकते है, तो इसका जवाब एक ही है कोई भी जब तक अपने ऊपर काम नहीं करता तब तक वह सफल नहीं बन सकता है, अगर आप सफल होना चाहते है तो सबसे अधिक आपको अपने ऊपर काम करना होता है!

दुनिया में आप किसी भी खेल को देख लो उसमे सफल खिलाडी होते है उनके बारे में देखो जब तक कोई अपने मन के ऊपर काम नहीं करता अपने खेल में सफल नहीं हो सकता, आप भारत में सबसे अधिक खेले और देखे जाने वाले खेल क्रिकेट को ही देख लो अभी वर्त्तमान समय के सबसे सफल खिलाडी Virat Kohali, M S DHONI, SACHIN को देख लो सभी एक दो दिन में अचानक से सफल नहीं हुए, सभी ने सालो साल मेहनत किया तब जा कर आज वे इस मुकाम पर पहुंचे है, जो लोग ट्रेडिंग में सफल होना चाहते है उनको लगातार बिना थके कोशिश करनी होगी तभी जा कर वे सफल हो पायगे, आपको अपने ऊपर काबू पाना होगा, जब तक आप ऐसा नहीं करेंगे तब तक आपका इमोशन के कारण आपको घाटा होगा!

  • Why Position Sizing Important In Trading
    बहुत से लोग नए नए ट्रेडर बने होते है उनको ट्रेडिंग कैसे करते है, कब ट्रेड करना है कब निकलना है इन सभी के बारे में तो पता होता है लेकिन एक चीज़ जिसको वे समझ नहीं पाते है और मार्केट में जब उनको नुकसान होता है तो वे उससे बाहर हो जाते है वह … Read more
  • Why Intelligent People Not Make Money in Stock Market
    यह एक बहुत ही प्रसिद्ध Quotes है जिसका मतलब होता है शेयर मार्किट में बुद्धिमान लोग होते है वे लोग शेयर मार्केट से अक्सर पैसा नहीं बना पाते आप ने देखा होगा जिन लोगो को मार्केट के बारे पढ़ा होता है उन लोगो को भी मार्केट में भी नुकसान होता है, और जो लोग इसके … Read more
  • क्या आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहिए !
    आज के समय में आप जिसको देख लो हर जगह ऑप्शन ट्रेडिंग की ही बात हो रही है अगर आप सोशल मीडिया, Youtube में देखेंगे तो आपको सभी इसकी सलाह देते मिल जाएगे की आपको यह क्यों और कैसे करनी चाहिए, लेकिन यह सवाल आता है की क्या सच में आपको ऑप्शन ट्रेडिंग ही करनी … Read more
  • Why Only 5% People Make Money in Trading
    आप अपने आस पास और सोशल मीडिया में बहुत से लोग मिल जाएगे जो आपको बताएगे की आप ट्रेडिंग से किस प्रकार से पैसा कमा सकते हो वो आपको बताएगे की वे ट्रेडिंग से किस प्रकार से पैसा बना रहे है, इसमें से 95% लोग आप से झूठ बोल रहे होते है, जो लोग भी … Read more
  • आप सफल ट्रेडर कैसे बन सकते है?
    बहुत से लोग यह पूछते है की वे किस प्रकार से एक सफल ट्रेडर बन सकते है, वे कौन सा तरीका है जिससे लोग सफल ट्रेडर बन सकते है, तो इसका जवाब एक ही है कोई भी जब तक अपने ऊपर काम नहीं करता तब तक वह सफल नहीं बन सकता है, अगर आप सफल … Read more

What is Currency ETF

आप ने निफ़्टी, बैंक निफ़्टी, गोल्ड और सिल्वर ईटीफ के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है की आप Exchange Trasded Fund की मदद से किसी Currency या Forxe में भी निवेश कर सकते है इसको Currency ETF कहते है, जिस प्रकार से दूसरे प्रकार के ईटीफ है उसी प्रकार से यह भी है, जो आपको मुद्रा में निवेश करने की सुविधा देता है, अगर आप ने किसी देश की करेंसी में निवेश किया हुआ है और आपको लगता है उस देश की करेंसी में आने वाले समय में तेज़ी हो सकती है, इसके मदद से उसमे निवेश कर के मुनाफा कमा सकते है, भारत में इस तरह के ETF नहीं है लेकिन अगर आप US और दूसरे देश में देखे तो इस तरह के आपको बहुत सारे ETF आपको मिल जाएगा जो की सीधा करेंसी में निवेश की सुविधा देता है!

Currency ETF के फायदे

  • यह आपको करेंसी में निवेश की सुविधा प्रदान करता है, जो की किसी और प्रकार से संभव नहीं है, आप अगर करेंसी में Future के माध्यम से Trade कर सकते है लेकिन कोई ऐसा सीधा रास्ता नहीं है जिसके मदद से आप इसमें निवेश कर सको!
  • यह आपको मार्केट समय में करेंसी में ट्रेडिंग की सुविधा भी प्रदान करता है, जिससे की आप डेट्रेडिंग भी इसमें कर सकते है!
  • अगर आप एक पोर्टफोलियो बनाना चाहते है, तो आप इसका एक भाग इसमें निवेश कर सकते है!
Currency ETF
  • क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगा
    आज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से होने वाला है, आज से अगर आप साल पहले की बात करते तो AI के बारे में लोगो को बहुत ही … Read more
  • What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoin
    आप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास बात य़ह होती है कि इसमें आप जो भी लेन देन करते है उसको कोई भी चेक नहीं कर सकता है … Read more
  • UPCOMING SHARE MARKET HOLIDAY IN INDIA
    अगर आप हमारे देश की बात करे तो सबसे बड़ा एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) है, यह दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा एक्सचेंज है! भारत मे आने वाले समय मे शेयर मार्केट में काम इन इन दिनों में नहीं होगा ऊपर दिए गए दिनो के अलावा कई छुट्टी शनिवार और रविवार होने के कारण … Read more

Trader Ego : The Most of Danger thing

Ego यानी अहंकार इसके बारे में आप सभी तो जानते होंगे इसने बहुत से लोगो को बर्बाद किया है आप सभी तो रावण को जानते है जो की बहुत बुद्धिमान था तीनो लोको में उसके जैसा पंडित कोई नहीं था लेकिन उसको भी अपने ऊपर अहंकार हो जाता है उसके बाद उसका सर्वनाश हो जाता, है जब ट्रेडिंग की बात आती है इसमें Psychology काफी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है, अगर आप ट्रेडिंग में सफल होना चाहते है तो आपको 80% Psychology और 20% स्किल के ऊपर ध्यान देना चाहिए, आज हम TrAder Ego के बारे में बात करने वाले है!

ट्रेडर को जब लगातार मुनाफा होने लगता है तो ट्रेडर को अपने ऊपर अहंकार होने लगता है, जैसे याद कीजिए अगर आपको किसी दिन आते साथ दो चार ट्रेड में लगातार मुनाफा हो जाता है तो उसके बाद आपको Ego हो जाता है और आप अगला गलत ट्रेड कर बैठते है और फिर होता यह है, की आप अंत में नुकसान कर के जाते है ऐसा इस कारण होता है क्योकि आपने पहले से कोई Trading System नहीं बनाया होता है, आप Ego में आ कर के ट्रेड के ऊपर ट्रेड करने लगते है, इसमें सफल होने का एक तरीका है Humble होना आपको कभी भी मार्केट को अपने हिसाब से चलाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, आपको अपने ऊपर कभी भी अहंकार को नहीं आने देना चाहिए!

बहुत से बड़े बड़े ट्रेडर जिनके पास इतना पैसा था दुनिया के सबसे अमीर आदमी थे वे भी इस Ego से बच नहीं पते है Jesse Livermors का नाम तो आपने सुना होगा वे अपने समय में सबसे प्रसिद्ध ट्रेडर थे लेकीन उसको अपने कैरियर में कई बार Bankrupt हो गए और अंत में उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली!

HOW TO ANALYZE CHART IN PROFESSIONALY

बहुत से लोगो को Chart को कैसे देखते है इसके बारे में पता नहीं होता है वे कोई भी चार्ट को कही से भी देखने लगते है, किसी भी टाइम फ्रेम में कोई भी चार्ट को देखते कारण से समय पर सही फैसला नहीं ले पाते है, वे खुद उलझन में गलत फैसला लेते है और नुकसान कर बैठते है! आज हम आपको यह बताते है की जब अगर आप एक Professional Trader बनाना चाहते है तो आपको चार्ट को किस तरह से देखना चाहिए!

  • आपको सबसे पहले लाइन चार्ट में देखना चाहिए, इसमें आपको किसी चार्ट के बारे में वो सब कुछ पता चल जाता है जो दूसरे चार्ट में पता नहीं चल पाता है, इसमें आपको सपोर्ट और रेजिस्टेंस सबसे आसान और सिंपल तरीके से पता कर सकते है!
  • आप जिस भी टाइम फ्रेम में काम करना चाहते है उसका उससे बड़े वाले टाइम फ्रेम उसका ट्रेंड कैसा है इसके बारे में आपको पता होना चाहिए!
  • आपको सबसे पहले बड़े टाइम फ्रेम में देखना में ट्रेंड को देखना चाहिए उसके बाद छोटे टाइम फ्रेम में जाना! जैसे अगर आप 5 मिनट के टाइम फ्रेम में ट्रेडिंग करना चाहते है तो आपको उससे बड़े टाइम फ्रेम यानी वह शेयर या इंडेक्स 30 , 15, 10 मिनट के टाइम फ्रेम में उसका ट्रेंड क्या है इसको देखना चाहिए और जब आप कोई ट्रेड करने का फैसला ले लिया है तो उससे छोटे टाइम फ्रेम यानी 1 और 3 मिनट के टाइम फ्रेम में वह कैसा ट्रेंड है उसके बाद ही ट्रेड लेना चाहिए!
  • अब जब आप एक बार कोई ट्रेंड ले लिया तो उसके बाद बात आती है शेयर में Stop Loss लगाने की तो इसमें अगर आप एक टाइम फ्रेम छोटे चार्ट में सपोर्ट या Resistance के जरिए अगर आप ट्रेंड करते है तो इसमें आपको बहुत अधिक फायदा होने की सम्भावना बढ़ जाती है, क्योकि आप जो स्टॉप लॉस लगा रहे हो वह बड़ा और सही होंगा!

अगर आप ऊपर दिया हुए चीज़ो को अगर आप अपने ट्रेडिंग में शामिल कर लेते है तो इससे ही आपके ट्रेडिंग स्किल में अलग धार आ जाती है, आप अपने ट्रेडिंग कैरियर में सफल होने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ते हो !

VIRAT KOHLI CENTURIES SHARE MARKET LESSION

Positon Sizing Hindi

Asia Cup में Virat Kohli ने 2019 के बाद पहली बार किसी फॉर्मेट में Centuri लगायी है, विराट कोहली कितने बड़े खिलाड़ी है यह बात किसी से छुपी नहीं है, उनके पास जो स्किल है वह और किसी के पास नहीं है, लेकिन फिर भी 23/09/2019 के बाद से वे किसी भी फॉर्मेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए, जबकि अगर आप कोई भी उसके फैन या न्यूज़ चैनल या क्रिकेट प्रेमी को देखते तो हर कोई यही कहता की कोहली इस मैच में जरूर शतक लगाएगा, जब भी कोई मैच होता आप सभी ने देखा होगा उसमे विराट या उसका शतक की बात जरूर होती है लेकिन विराट ने हर किसी को निराश किया है, उसके बाद वह दिन आता है जब इंडियन टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं था, एशिया कप से भारत पूरी तरह से बाहर हो गया था, वह मैच था अफगानिस्तान के खिलाफ मैच था यह मैच खेलने का और हारने या जीतने का कोई भी मतलब नहीं था एशिया कप में इस मैच और विराट की शतक के बारे में कोई चर्चा नहीं थी और इस मैच में कोहली अपनी 71 वी Centururies लगाते है उसने 61 बॉल में 12 चौको और 6 सिक्स की मदद से 122 रन की पारी खेलते है!

तो अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की इन सब का शेयर मार्केट से क्या सम्बन्ध है, तो दोस्तों इसका एक गहरा सम्बन्ध है, इसमें शेयर मार्किट की एक गहरी साइकोलॉजी छुपी हुई है, जब आप किसी शेयर जो की फंडामेंटल बहुत अच्छी होती है लेकिन आपने देखा होगा की बहुत से लोग उसके बारे में बात कर रहे होते है लेकिन फिर भी उस कंपनी की कोई वैल्यू नहीं बदलती है लेकिन जैसे ही लोग उसमे से निकलने लगते है कोई उसके बारे में बात नहीं करता तो धीरे से उस शेयर की कीमत बढ़ने लगती है, आइए हम इसको एक उदाहरण की मदद से समझते है

  • अभी हाल में कुछ समय पहले अगर आपने Covid-19 के बाद शेयर बाजार में आए है तो ITC यह फंडामेंटल कितनी अच्छी कंपनी है, इसका बिज़नेस कितना अच्छा है इसके बारे में जरूर सुना होगा, लोगो ने एक दूसरे की बात में आ कर खूब इसके शेयर में खरीदारी किया, लेकिन साल 2017 के बाद से यह शेयर ने डिविडेंट के अलावा कोई रिटर्न नहीं दिया लोगो ने इसके ऊपर बहुत सारे Mems बनाए सभी तरफ इसकी चर्चा होती थी फिर भी यह शेयर एक रेंज 200 के आस पास फसा रहा, फिर जब लोग इसके बारे में बात करना छोड़ दिए तब से आप देख सकते है यह शेयर अब अपने लाइफ टाइम हाई के पास ट्रेड कर रहा है, जो लोग शुरू में यह कंपनी अच्छी क्यों है उसका ज्ञान दे रहे थे वही बाद में लोगो को यह बताने लगे की क्यों यह नहीं चल रहा है, इसके बाद जो लोग 2017 के बाद इस शेयर को ख़रीदे थे वव सभी निकल गए, और अब यह कुछ समझदार लोगो के पास शेयर है!
  • अगर आप इससे थोड़ा पहले जाए तो 2008 के सभी लोग Reliance Group ( मुकेश अम्बानी ) की उसके ऊपर बहुत बुलिश थे, लेकिन 2020 तक उसने भी कोई रिटर्न नहीं दिया, इसके बाद कंपनी ने जब पूरी दुनिया में लॉक डाउन लगा था तो एक के बाद एक बड़े सौदे किए लोगो ने इसके ऊपर भरोसा नहीं किया और आज आप देख सकते है वह कंपनी कहा है!

जब भी कोई शेयर में सभी लोग बुलिश हो जाते है तब अक्सर वह शेयर अपना टॉप लगाता है और जब किसी शेयर में सभी लोग बेयरिश हो जाते है तो वह स्टॉक अपना बॉटम बनाता है, यह एक ऐसी बात है जिसको अगर आप समझ जाएगे तो आपकी हमेशा काम आएगी, अगर आप अपने आस पास नज़र दौड़ाए तो इसके बहुत से उदाहरण मिल जाएगा!

इससे एक बात और समझ में आती है ज़िन्दगी और मार्केट में जो चीज़ सब लोगो को लगता है वो नहीं होता ह!

दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगा तो इसको दूसरे के साथ जरूर शेयर करे, हम आपसे बस इतना चाहते है…

  • Why Position Sizing Important In Trading
    बहुत से लोग नए नए ट्रेडर बने होते है उनको ट्रेडिंग कैसे करते है, कब ट्रेड करना है कब निकलना है इन सभी के बारे में तो पता होता है लेकिन एक चीज़ जिसको वे समझ नहीं पाते है और मार्केट में जब उनको नुकसान होता है तो वे उससे बाहर हो जाते है वह … Read more
  • Why Intelligent People Not Make Money in Stock Market
    यह एक बहुत ही प्रसिद्ध Quotes है जिसका मतलब होता है शेयर मार्किट में बुद्धिमान लोग होते है वे लोग शेयर मार्केट से अक्सर पैसा नहीं बना पाते आप ने देखा होगा जिन लोगो को मार्केट के बारे पढ़ा होता है उन लोगो को भी मार्केट में भी नुकसान होता है, और जो लोग इसके … Read more
  • क्या आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहिए !
    आज के समय में आप जिसको देख लो हर जगह ऑप्शन ट्रेडिंग की ही बात हो रही है अगर आप सोशल मीडिया, Youtube में देखेंगे तो आपको सभी इसकी सलाह देते मिल जाएगे की आपको यह क्यों और कैसे करनी चाहिए, लेकिन यह सवाल आता है की क्या सच में आपको ऑप्शन ट्रेडिंग ही करनी … Read more
  • Why Only 5% People Make Money in Trading
    आप अपने आस पास और सोशल मीडिया में बहुत से लोग मिल जाएगे जो आपको बताएगे की आप ट्रेडिंग से किस प्रकार से पैसा कमा सकते हो वो आपको बताएगे की वे ट्रेडिंग से किस प्रकार से पैसा बना रहे है, इसमें से 95% लोग आप से झूठ बोल रहे होते है, जो लोग भी … Read more
  • आप सफल ट्रेडर कैसे बन सकते है?
    बहुत से लोग यह पूछते है की वे किस प्रकार से एक सफल ट्रेडर बन सकते है, वे कौन सा तरीका है जिससे लोग सफल ट्रेडर बन सकते है, तो इसका जवाब एक ही है कोई भी जब तक अपने ऊपर काम नहीं करता तब तक वह सफल नहीं बन सकता है, अगर आप सफल … Read more

How to Scale A Trade

लोगो के साथ एक सबसे बड़ी परेशानी यह होती जिसके वजह से वे पैसा नहीं कमा पाते है वह है जिस ट्रेड उसका अच्छा होता है उसमे बड़ा पैसा नहीं कमा पाना, जिस तरह से कोई भी क्रिकेटर हर बल पर चौका या छक्का नहीं लगा सकता है और ना ही हर बॉल पर वह रन ले सकता है ठीक उसी प्रकार से कोई भी ट्रेडर के हर ट्रेड सही हो यह जरुरी नहीं है, और आप भी उसमे से अलग नहीं है, आपको भी अपने हर ट्रेड हो सही करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए!

जिस तरह से एक अच्छा खिलाडी सही समय और सही बॉल का इंतज़ार करता रहता है की कब सही गेंद आये और वह उस बॉल पर छक्का लगाए ठीक उसी प्रकार से आपको भी सही ट्रेड का इंतज़ार करते रहना चाहिए और जब आप को वह ट्रेड मिले तब आपको उसमे बड़ा दाव लेना चाहिए, इसको ही Trade Scale कहते है!

  • कोई ट्रेड जो आप ले रहे है उसमें कभी भी अपने सारे पैसे एक साथ नहीं लगाना चाहिए, चाहे उस ट्रेड में आपको कितना भी भरोसा क्यों न हो क्योकि आपका वह ट्रेड सही होगा या नहीं वह आपके ऊपर निर्भर नहीं करता है!
  • आपको अगर किसी ट्रेड में मुनाफा हो रहा हो तो आपको उसमे से जल्दी निकलने की जल्दीबाज़ी नहीं करनी चाहिए आप उसको किस तरह से और बड़ा बना सकते है इसके बारे में सोचना चाहिए!
  • कोई भी ट्रेड को करने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए की आपको उस ट्रेड में कब तक रहना है !
  • क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगा
    आज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से होने … Read more
  • What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoin
    आप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास बात … Read more
  • UPCOMING SHARE MARKET HOLIDAY IN INDIA
    अगर आप हमारे देश की बात करे तो सबसे बड़ा एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) है, यह दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा एक्सचेंज है! भारत मे आने वाले समय मे शेयर मार्केट में काम … Read more

क्या ऑप्शन बेचने में अनलिमिटेड रिस्क होता है?

बहुत से लोग जो कि ऑप्शन में ट्रेडिंग करते हैं या करना चाहते है उनके मन में हमेशा यह सवाल रहता है कि जब आप ऑप्शन को खरीदते हैं तब आपका रिस्क कम होता है लेकिन जब आप ऑप्शन को बेचते हैं तो आपके पास अनलिमिटेड रिस्क होता है! लोग सोचते हैं कि जो ऑप्शन बेचता है उस ऑप्शन की कीमत कितनी भी अधिक बढ़ सकती है लेकिन जो ऑप्शन को खरीद रहा है उसके पास अधिकतम वही पैसे का नुकसान हो सकता है जितने पैसे का वह ऑप्शन है!

जब आप Option को बेचते हैं तो आपके उस ऑप्शन को जिस कीमत के स्ट्राइक प्राइस पर आपने बेचा है वह कितना भी ऊपर बढ़ सकता है लेकिन उस ऑप्शन में आपको अनलिमिटेड नुकसान होगा या नहीं यह आपके ऊपर निर्भर करता है कोई भी Option वैसे कहने को तो उसकी कीमत कुछ दिनों में कई गुनी हो सकती है लेकिन ऐसा बहुत ही कम बार होता है आपको शेयर मार्केट में अनलिमिटेड नुकसान तभी होगा जब आप अपना Stop-Loss नहीं लगाएंगे अगर आपने अपना स्टॉप लॉस लगाया हुआ है तो आपको एक निश्चित पैसे से अधिक कभी भी नुकसान नहीं होगा ऐसा स्टॉप लॉस ना केवल बेचने में काम आता है बल्कि खरीदने में भी काम आता है!

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि Option को खरीदने में हम स्टॉप लॉस कैसे लगाए जिससे कि हमें अधिक नुकसान ना हो, कई लोगो की यह आदत होती है वे किसी ऑप्शन Call या Put को खरीदते है, उसके बाद जब उसकी किमत कम होने लगती है तो उसमे भी वे Averaging करने लगते है जिससे उनको जितना हानि होना था उससे भी अधिक नुकसान होता है, अगर आप ऑप्शन को खरीदते है तो और उसमे स्टॉप लॉस नहीं लगाते है या सही समय पर निकल नहीं पाते तो आपको लंबा नुकसान हो सकता है!